Mandsaur news: मंदसौर को आज मिलेगी करोड़ों रुपए की सौगात, मुख्यमंत्री करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण
Mandsaur news: मंदसौर जिले को आज कई करोड़ रुपए की सौगात मिलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन के लोकार्पण सहित कई योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। पाठकों को बता दें कि प्रदेश के
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 3 मई को मंदसौर जिले में रहेंगे।
चंदवासा में 33 करोड़ 14 लाख से निर्मित महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11.10 बजे भोपाल से विमान द्वारा रवाना होंगे। वे 11.45 बजे मंदसौर पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से सीतामऊ पहुंचेंगे।
यहां कृषि उद्योग समन्वय पर आधारित कृषक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सीएम दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से दूधाखेड़ी माताजी के लिए रवाना होंगे। दूधाखेड़ी माताजी मंदिर के दर्शन करेंगे। दोनों जगहों पर करीब 400 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन होगा।
कृषि, उद्यानिकी और उद्योग से जुड़ी योजनाओं के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव सम्मेलन में कृषि, उद्यानिकी और उद्योग से जुड़ी योजनाओं के लाभ हितग्राहियों को देंगे। मुख्यमंत्री अलग-अलग योजनाओं के तहत पात्र किसानों और उद्यमियों को भी लाभ वितरित करेंगे। कृषक सम्मेलन व एग्री-हॉर्टी एक्सपो में किसानों से जुड़े विविध तरह के राज्य स्तरीय स्टॉल लगाए जाएंगे।
सम्मेलन में आठवीं भागों द्वारा लगाए जाएंगे 80 स्टॉल
मंदसौर में आज मुख्यमंत्री के सम्मेलन में 8 विभागों द्वारा 80 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती किसानी की जानकारी भी देंगे। एक्सपो में 15 विषय विशेषज्ञों व्याख्यान के रूप में अनुभव साझा करेंगे। किसानों को खेती किसानी से जुड़ी तकनीकी सलाह देंगे।