Movie prime

Mandsaur News: नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर सुनसान खदान पर ले गया रेहान, हिंदू संगठनों ने पकड़ा

 

Mandsaur News: मंदसौर जिले से क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के नयापुरा निवासी 19 वर्षीय युवक रेहान मेव ने इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर ली। 8 माह की दोस्ती के बाद मंगलवार को युवक स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा पर दबाव बनाकर यूनिफॉर्म में ही बाइक से सुनसान खदान की ओर ले गया। वहां संदेह होने पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और थाने ले गए। मौके पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। 

नयापुरा निवासी रेहान पिता रईस मेव ने दलौदा के निजी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। मंगलवार को युवक बाइक से दलौदा पहुंचा और स्कूल की छुट्टी के बाद उसे बाइक पर बैठाकर एलची रोड की ओर स्थित सुनसान खदान के पास ले गया। छात्रा को स्कूल यूनिफॉर्म में देखकर संदेह होने पर कुछ लोगों ने युवक को रोका और पूछताछ की। 

सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और नाबालिग छात्रा और युवक को दलौदा थाने ले जाया गया। थाने पर छात्रा के परिजन और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे और विरोध जताया। साथ ही
आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने और नगर में जुलूस निकालने की मांग की। इस दौरान में दलौदा हाइवे कुछ देर के लिए जाम करने का प्रयास भी किया। इस बीच एक पेट्रोल टैंकर और यात्री बस की टक्कर भी हो गई। 

हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल सहित क्षेत्र के अन्य 4 थानों से भी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया। मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी बघेल ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर युवक रेहान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।