Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर में अपराधी हुए बेखौफ, भाजपा नेता धाकड़ की घर में घुसकर की हत्या 

 

Mandsaur News: मंदसौर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इन दिनों अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब लोगों के घरों में भी घुसकर हत्या करने लगे हैं। जिले के ग्राम हिंगोरियाबड़ा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा के बूढ़ा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावर को पता था कि वे 2 साल से छत पर बने कमरे में अकेले सोते हैं। जाकर उसने सिर, चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए और गेट बाहर से लॉक कर भाग निकला। शुक्रवार की सुबह जब धाकड़ नीचे नहीं आए तो 9 बजे परिजनों ने आवाज दी। जवाब नहीं मिला तो देखने के लिए गए। इस दौरान छत पर जाने वाला गेट बाहर से बंद मिला। उसे खोलकर जब कमरे में पहुंचे तो वहां खून से सनी लाश मिली। 

पुलिस को अंदेशा है कि हमलावर पड़ोस की टपरी से चढ़कर कमरे तक पहुंचा और घटना को अंजाम देकर वहीं से भाग निकला। वारदात के तरीके व प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की मल्हारगढ़ विधानसभा का होने से भी मामला सुर्खियों में आया। जांच के लिए एसपी अभिषेक आनंद समेत अन्य अधिकारी, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड दल भी पहुंचा। एसपी आनंद का कहना है कि परिजनों से बात की है। सभी एंगल पर जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी ताकि कोई सुराग मिले। 

साल 2022 के ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच चुनाव हार चुके श्यामलाल गुरुवार रात को 11 बजे दोस्तों से बातचीत के बाद छत पर बने कमरे में सोने चले गए थे। श्याम को भाजपा की राजनीति में सांसद सुधीर गुप्ता का करीबी माना जाता है। गुप्ता उन्हें अफीम किसान सलाहकार समिति में भी लाए थे। धाकड़ को भाजपा के बूढ़ा मंडल में उपाध्यक्ष पद दिलाने मैं उनका व देवड़ा का हाथ रहा। भाजपा ने बूढ़ा में संगठनात्मक इलेक्शन रोक दिए थे। ऐसे में कार्यकारिणी यथावत है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी चर्चा की। कोई बड़ा सुराग हाथ न लगता देख संपत्ति, रंजिश, अफेयर व पॉलिटिकल एंगल पर भी जांच की जा रही है।

परिजनों को चिल्लाने की आवाज भी नहीं आई 

श्यामलाल के परिवार में पत्नी व अभिभावक के अलावा 18 साल की बेटी मोनिका व 15 साल का बेटा हेमंत है। एक ही घर में रहते हुए से भी वे 2 साल से पत्नी-बच्चों अलग छत पर जाकर सोते थे। वे कमरे का दरवाजा भी खुला स्खते थे। ऐसे में हमलावर को उनके बारे में पूरी जानकारी रही होगी और उसने वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के दौरान घर में नीचे सो रहे परिजनों को चिल्लाने की आवाज भी नहीं आई। पुलिस ने शुक्रवार को हिंगोरिया बड़ा गांव में कई पॉइंट पर सर्चिग की। इस दौरान मृतक के घर से 30 मीटर दूर स्थित मंदिर के पास सीसीटीवी भी दिखे। पता कराया तो कैमरे बंद मिले।