Mandsaur news: मंदसौर जिले में जैव उर्वरक इकाइयां शुरू करने पर 6 संगठनों ने जताई सहमति
Aug 19, 2025, 23:03 IST
Mandsaur news: मंदसौर कृषि विज्ञान केंद्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैठक हुई। इसमें जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिले में जैव उर्वरक उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इससे किसानों को स्थानीय स्तर पर जैविक प्रमाणीकरण की सुविधा मिलेगी।
बैठक में जिले के छह किसान उत्पादक संगठनों ने जैव उर्वरक इकाइयां शुरू करने पर सहमति दी। इनमें राइजोबियम, एजोक्टोबैक्टर, पीएसबी और ट्राइकोडर्मा का उत्पादन होगा। ये उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सीईओ ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन एफपीओ को हरसंभव सहयोग देगा।
नाबार्ड के जिला प्रबंधक योगेश सैनी ने बताया कि इकाइयों की स्थापना के लिए सरकारी योजनाओं से मदद मिलेगी। बैठक में जैविक प्रमाणीकरण को लेकर भी चर्चा हुई।