Mandsaur News: मंदसौर जिले में गैर हाजिर पाए गए 12 कर्मचारियों पर गिरी गाज, वेतन काटने के निर्देश हुए जारी
Mandsaur News: मंदसौर जिले में जनपद पंचायतों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब सीधा एक्शन शुरू हो गया है। मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ अनुकूल जैन ने जनपद पंचायत सीतामऊ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शाखा प्रभारी, सहायक यंत्री सहित 12 कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीईओ ने गैर हाजिर कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश दिया।
जनपद के शाखा प्रभारियों में धीरज सिंह, विजय उमठ, प्रमोद सोनी, तकनीकी अमले में सहायक यंत्री अमित जमरे, सहायक लेखाधिकारी विपिन सोनी, उपयंत्री गण मुकेश सैनी, सरफराज्ज खान, फिरोज खान, भास्कर शाक्य, मोहित कारपेंटर, ओम प्रकाश सैनी, ऋषभ बाफना गैरहाजिर मिले।
सीईओ जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटें और उनसे स्पष्टीकरण लें। साथ ही मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर विकासखंड प्रबंधक कालूराम परिहार को बीपीएम के प्रभार से हटा दिया। सीईओ ने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।