Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर जिले को मिली बड़ी सौगात, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और उज्जैन हाईवे से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Mandsaur News: मंदसौर जिले को मिली बड़ी सौगात, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और उज्जैन हाईवे से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
 

Mandsaur Fourlane Highway: मंदसौर जिले को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार द्वारा मंदसौर की 8 लेन एक्सप्रेसवे और उज्जैन हाईवे से भी कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि बजट में हरी झंडी मिलने के बाद फोरलेन मंदसौर से सीतामऊ तक ही सीमित नहीं होकर अब सुवासरा तक बनेगा। फिलहाल सीतामऊ होकर दलावदा (8 लेन कनेक्टिविटी) तक के अधिकांश सर्वे पूरे हो गए हैं। भू-अर्जन के सर्वे में सामने आया कि मंदसौर से दलावदा के बीच करीब 58 हेक्टेयर निजी भूमि अधिग्रहित होगी। सीतामऊ-सुवासरा तक की डीपीआर के संबंध में भी प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह रोड 8 लेन के साथ गरोठ उजैन फोरलेन से भी कनेक्ट हो जाएगा। इससे न सिर्फ लोगों का समय बचेगा बल्कि हादसों की संख्या में भी कमी आएगी।

एमपीआरडीसी ने पहले मंदसौर-सीतामऊ फोरलेन के लिए लाभमुनि अस्पताल के सामने से दलावदा इंटर चेंज प्वाइंट (दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे) तक 36.35 किमी में डीपीआर व लागत तय करने के लिए सर्वे करवाया था। लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए सीएम ने इसका निर्माण सुवासरा तक करने की घोषणा कर दी है। 65 किमी के इस फोरलेन निर्माण के लिए इस बार के बजट में सरकार ने 172.25 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए। ऐसे में अब विभाग ने सीतामऊ से सुवासरा तक प्रस्तावित फोरलेन के संबंध में भी डीपीआर की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सेंट्रल लाइन मार्केशन का कार्य हुआ शुरू 

भोपाल से मिले निर्देशों के बाद फोरलेन निर्माण को लेकर वर्तमान में सेंट्रल लाइन मार्केशन का कार्य भी शुरू हो चुका है। एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक मानवेंद्रसिंह कनेष ने बताया कि मंदसौर से सीतामऊ के बाद अब सीतामऊ से सुवासरा को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ स्तर से मिले निर्देशों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

इस फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मंदसौर को मिलेगी मजबूत कनेक्टिविटी

मंदसौर शहर के महू-नीमच फोरलेन के जुड़ने और मंदसौर से सीतामऊ तक फोरलेन बनने के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके साथ सुवासय में गरोठ-उज्जैन से फोरलेन से भी मंदसौर कनेक्ट हो जाएगा। जानकारों का कहना है कि फोरलेन बनने से हादसों में भी कमी आएगी। साथ ही लोगों के समय में भी बचत होगी। इसके अलावा इसका व्यापार-व्यवसाय पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

चौड़ाई अधिक होने के कारण कई जगह आ रही है जगह समस्या


मंदसौर जिले की कनेक्टिविटी को बेहतर करने हेतु बनाए जा रहे फोरलेन की चौड़ाई अधिक होने के कारण कई स्थान पर जगह की समस्या भी आड़े आ रही है। इस हाईवे की चौड़ाई मध्य से 52 फीट व कुल 104 फीट प्रस्तावित है। विभाग द्वारा किए गए सर्वे में अंधे मोड़ सहित अन्य कई तरह की खामियां भी सामने आई हैं। मानकों के अनुसार निर्माण के चलते कई स्थानों पर जगह की जरूरत पड़ेगी। विभाग का कहना है कि मंदसौर से सीतामऊ के बीच कुछ जगह 65 फीट है लेकिन कई स्थानों पर 35 फीट ही जगह मिल पा रही है। ऐसे में भू अर्जन को लेकर सर्वे किया गया है। 

विभाग ने अधिग्रहण की श्रेणी में शामिल 12 गांवों के नाम की सूची प्रशासन को सौंपी थी। हालांकि यदि फोरलेन सीतामऊ शहर के अंदर से होकर गुजरा तो विभाग को और भी जमीन अधिग्रहित करना पड़ सकती है। बता दें कि सिंहस्थ को देखते हुए वरिष्ठ स्तर से इस फोरलेन के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने के निर्देश है।