Movie prime

Mandsaur News: बरसात का जादू: सीतामऊ में 2.5 इंच बारिश, जानें राज्य में मौसम का हाल

 

Mandsaur News: मई माह में गर्मी की तेज तपिश की जगह जमकर बादल बरस रहे हैं। सोमवार को फिर तेज हवा के साथ हुई बारिश से मंदसौर तरबतर हो गया। 24 घंटे के दौरान सीतामऊ में ढाई इंच बारिश हुई, जो प्रदेश में सर्वाधिक रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में मौसम में बदलाव का असर 15 मई तक रहेगा।

12 मई को दिन में 33.4 डिग्री व रात का तापमान 24.1 दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पहले 11 मई को अधिकतम 32.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान डिग्री 23.7 दर्ज हुआ था। सोमवार को सुबह से मौसम साफ रहा, कुछ समय के लिए हल्के बादल छाए और दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। अंचल में दोपहर 3 बजे तेज बारिश शुरू हुई।

मंदसौर शहर में भी शाम 5 बजे रिमझिम बारिश से सड़कें तरबतर हो गईं। दलौदा सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। सीतामऊ में बारिश से सड़कों व खेतों में पानी भर गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम का असर पूरे प्रदेश में बना हुआ है। मंदसौर में आगामी दिनों में मजबूत एक्टिविटी नहीं दिख रही है। ऐसे में संभावना है कि जिले व आसपास के क्षेत्रों में सिस्टम का कम दिखेगा। यदि नया सिस्टम फिर एक्टिव हुआ तो कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।