Mandsaur News: हर दिन 6 मुकाबलों के साथ 8 दिन चलेगा 'लव सागर ट्रॉफी' क्रिकेट टूर्नामेंट
Mandsaur News: सेना के सम्मान में लदूना में 'लव सागर ट्रॉफी' क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। आयोजन का शुभारंभ पूर्व सैनिकों ने किया। प्रतियोगिता की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर रखी गई है। इसमें मंदसौर जिले की 32 पंचायतों की टीमें भाग ले रही हैं। नीमच और रतलाम की टीमें भी शामिल हैं। टूर्नामेंट 8 दिन चलेगा। हर दिन 6 मैच होंगे।
फाइनल मुकाबला 2 जून को होगा। लदूना तालाब की ऐतिहासिक और पर्यटन महत्ता को देखते हुए ट्रॉफी का नाम 'लव सागर' रखा गया है। समिति के सदस्य और संरक्षक वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस बार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल की गई है। हर मैच के 'मैन ऑफ द मैच' को एक पौधा भेंट किया जाएगा।
यह आयोजन स्व. प्रहलाद सिंह झाला को समर्पित है। उन्हीं ने इस आयोजन का पहला शुभारंभ किया था। मंगलवार को उद्घाटन समारोह में 1971 युद्ध के विजेता और पूर्व सैनिक महावीर परसाई, रणजीत सिंह, बादर सिंह जादौन, आकाश द्विवेदी और महेश राठौर मौजूद रहे। सभी पूर्व सैनिकों की उपस्थिति से समारोह गौरवपूर्ण बना। स्वागत राजराजेश्वर सिंह झाला ने किया।
विजेता टीम को 25 तो उपविजेता को मिलेंगे 15 हजार रुपए
समिति के युवराज सिंह झाला ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण और देशप्रेम की भावना जगाना है। रात में भी मैच होंगे। इसके लिए मैदान में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। विजेता टीम को 25 हजार रुपए, ट्रॉफी और सम्मान-पत्र मिलेगा। उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए, ट्रॉफी और सम्मान-पत्र दिया जाएगा। झाला ने बताया कि फाइनल मैच के दिन सेना के सम्मान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।