Mandsaur News: तालाब में छोड़ रहे गंदे नाले का पानी, किनारे पर डाल रहे मलबा
Mandsaur News: नगर के गंदे नालों का पानी सीधे तालाब में छोड़ा जा रहा है। इससे तालाब पूरी तरह प्रदूषित हो गया है। अब इसका पानी नहाने लायक भी नहीं बचा है। कुछ लोगों और कॉलोनाइजरों ने यहां पहुंचने वाले साफ पानी के मुहानों को भी बंद कर दिया है। किनारों पर मलबा डालकर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा है। नगर परिषद की अनदेखी के चलते तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।
पहले यह तालाब जनपद के अधीन था। जनपद द्वारा ध्यान नहीं देने और जनता की मांग पर इसे नगर परिषद को सौंपा गया। इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। पूर्व में तालाब बचाओ समिति ने स्वर्गीय संजय सोनी के नेतृत्व में आंदोलन किया था। आजाद चौक पर धरना दिया गया।
प्रशासन ने उस समय आश्वासन देकर आंदोलन खत्म करवा दिया लेकिन हालात जस के तस बने रहे। तालाब के सौंदर्याकरण के लिए पहले 50 लाख रुपए आए थे लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हुआ। नागरिक दशरथ वर्मा और शहीर शेख ने बताया कि गंदगी और नालों के पानी के कारण तालाब का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
नगर परिषद को इसकी रोकथाम करनी चाहिए। नप सीएमओ जीवन राय माथुर ने बताया कि तालाब के सौंदर्याकरण के लिए राज्य शासन को कार्ययोजना भेजी गई है। तालाब को पर्यटक स्थल बनाने का प्रस्ताव है। योजना मंजूर होने पर गंदे नालों का पानी तालाब में आने से रोका जाएगा और सौंदर्याकरण किया जाएगा।