Movie prime

डेढ़ साल से अटका लैब निर्माण, अब ठेकेदार ने भी किया काम बंद

 

Mandsaur News: मंदसौर जिला अस्पताल में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (IPHL) का निर्माण काम अभी तक अधर में लटका हुआ है। योजना के तहत इस लैब में 100 से अधिक प्रकार की बीमारियों की जांच एक ही छत के नीचे होनी थी, लेकिन लगभग डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।

शुरुआत में अधिकारियों ने स्थान तय करने में ही लंबा समय लगा दिया। जब जगह तय हुई तो ओपीडी भवन के ऊपर निर्माण शुरू कराया गया, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों की निरीक्षण टीम ने उस स्थान को अनुपयुक्त बताया और काम रुकवा दिया। इसके बाद नई जगह खोजने की प्रक्रिया शुरू हुई और नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) विंग को लैब के लिए प्रस्तावित किया गया। लेकिन अब वहां शिफ्टिंग की प्रक्रिया ही नहीं हो पा रही है।

लैब के लिए लगभग एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है, पर अब नया संकट ठेकेदार के गायब होने का है। बताया जा रहा है कि नीमच और मंदसौर दोनों जिलों में एक ही ठेकेदार कार्यरत है। प्रशासन ने ठेकेदार को दोबारा अवसर देने की बात कही है।फिलहाल अस्पताल में जांच की सुविधाएं अलग-अलग स्थानों पर हैं, जिससे मरीजों को भटकना पड़ता है। IPHL के शुरू होने पर कैंसर, टीबी, मलेरिया, एड्स जैसी जांचें एक ही स्थान पर 24 घंटे उपलब्ध हो सकेंगी।