Mandsaur News: मंदसौर में जैनकार्ड करेगी 2570 करोड़ रुपए का निवेश, बसई में 60 हेक्टेयर जमीन पर तैयार होगा प्लांट
Mandsaur News: मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर जिले में जैनकार्ड कंपनी बड़ा निवेश करने जा रही है। देश की अग्रणी कॉर्डरॉय और उच्च गुणवत्ता वाले वस्त्र निर्माता कंपनी जैनकॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने जिले के बसई औद्योगिक क्षेत्र में 60 हेक्टेयर जमीन देखी है। कंपनी ने यहां 2570 करोड़ रुपए के निवेश की इच्छा जताई। इससे करीब 11 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी ने जमीन देखने के साथ एमपीआईडीसी से जरूरी जानकारियां मांगी।
जैनकॉर्ड द्वारा बसई में उद्योग स्थापित करने से क्षेत्र में
रोजगार की बड़ी समस्या हल होने की संभावना है। यह कंपनी भारत की एकमात्र हाई-एंड फैब्रिक इंजीनियरिंग कंपनी है। इसका सालाना टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए है। वर्तमान में इसमें 5000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। यह कंपनी जारा, मार्क्स एंड स्पेंसर, एचएंडएम और राल्फ लॉरेन जैसे ब्रांड्स के लिए कपड़े बनाती है।
कंपनी द्वारा स्पिनिंग, वीविंग, फैब्रिक प्रोसेसिंग, परिधान निर्माण और तकनीकी वस्त्रों के क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार
बसई में जमीन देखने का मकसद इसी विस्तार से जुड़ा है। उम्मीद है कंपनी को यह जमीन पसंद आएगी और जल्द ही काम शुरू होगा। विस्तार परियोजना के पहले चरण में 2025 से 2027 तक 240 लाख मीटर वीविंग और 5000 टन स्पिनिंग की क्षमता स्थापित की जाएगी।
2039 तक इसे बढ़ाकर 720 लाख मीटर और 15 हजार टन किया जाएगा। फैब्रिक प्रोसेसिंग, तकनीकी वस्त्र और परिधान निर्माण की क्षमता भी धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। यह परियोजना बसई में आती है, तो यह प्रदेश व जिले के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बसई में नया औद्योगिक क्षेत्र पहले से था प्रस्तावित
कपंनी को यहां निवेश कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एमपीआईडीसी अधिकारियों के अनुसार उनका सिंगल विंडो सिस्टम मंजूरी और आवंटन की प्रक्रिया को आसान बनाता है। पर्यावरण, बिजली, पानी और अन्य अनुमतियां एक ही मंच पर मिलती हैं। जीआईएस आधारित सिस्टम से जमीन का चयन और आवंटन पारदर्शी तरीके से होता है।
एमपीआईडीसी उज्जैन के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि बसई में नया औद्योगिक क्षेत्र पहले से प्रस्तावित था। जैनकॉर्ड जैसी बड़ी कंपनी की रुचि इस क्षेत्र की संभावनाएं दिखाती है। कंपनी को जमीन दिखा दी गई है। उन्होंने जो जानकारियां मांगी हैं, वह दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार कोशिश है कि कंपनी यहां निवेश करे।