एक माह पहले जली सिंचाई की डीपी, नहीं लगी नई, प्याज की फसल व पशुओं के लिए पानी की तंगी
Mandsaur News: कुचड़ौद के शेरगढ़ रास्ते पर सिंचाई के लिए लगी डीपी एक माह पहले जल गई थी, लेकिन अब तक नई डीपी नहीं लगाई गई है। इससे किसानों को प्याज की फसल में सिंचाई नहीं मिल पा रही और पौधे सूखने लगे हैं। साथ ही पशुओं को भी पानी पिलाने में परेशानी हो रही है। किसानों ने लाइनमैन और विभाग को कई बार सूचना दी, साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
किसान राहुल पाटीदार समेत कई लोगों ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण रोजाना स्प्रिंकलर से सिंचाई जरूरी है। लेकिन डीपी जल जाने के बाद से खेत सूखे पड़े हैं। विभाग के लाइनमैन घनश्याम सिंह ने कहा कि डीपी जलने की सूचना मंदसौर भेज दी गई है और जैसे ही नया उपकरण आएगा, उसे लगवा दिया जाएगा। सुपरवाइजर धीरेंद्र चौबे ने भी बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए जल्द कार्रवाई की जाएगी। किसानों को अब भी राहत का इंतजार है।