Movie prime

लगातार बारिश से जलाशयों में बढ़ा पानी, किसानों को राहत

 

Mandsaur News: मंदसौर जिले में इस बार मानसून सक्रिय दिख रहा है और अब तक 30.29 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह औसत 32.54 इंच के मुकाबले लगभग 93 फीसदी है, जो जिले को सामान्य बारिश श्रेणी में लाता है। लगातार हो रही बरसात से जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और किसानों के लिए यह समय काफी राहत भरा साबित हो रहा है।

वर्तमान में जिले के 25 जलाशय पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 14 जलाशयों में 50 प्रतिशत से अधिक पानी आ चुका है। इसके अलावा 24 जलाशयों में 25 प्रतिशत तक पानी पहुंच चुका है। हालांकि 16 जलाशय अभी भी कम जल स्तर पर हैं।

गौरतलब है कि 14 अगस्त को जिले के कुल 53 जलाशय लगभग खाली थे। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। शहर का कालाभाटा बांध और तेलिया तालाब सहित अंचल के अधिकांश जलाशयों में पानी की स्थिति काफी बेहतर हो गई है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि लगातार हुई बारिश से जलस्तर में तेजी आई है। मौसम वैज्ञानिकों ने भी संकेत दिए हैं कि सितंबर के पहले सप्ताह में मंदसौर और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश की संभावना है। इससे बाकी जलाशयों में भी पानी का स्तर बढ़ने की उम्मीद है।

बरसात से न केवल जलाशयों की स्थिति में सुधार हुआ है, बल्कि फसलों को भी लाभ मिल रहा है। अगस्त तक खाली पड़े बांध अब बारिश के कारण लबालब हो चुके हैं। यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो इस बार जिले में पानी की कमी नहीं होगी। इसका लाभ किसानों को रबी सीजन में भी मिलेगा।

इस प्रकार लगातार हो रही बारिश से जिले में जल स्रोतों और कृषि दोनों को राहत मिली है। जलाशयों के भर जाने से आगामी समय में सिंचाई और जल आपूर्ति के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा, जिससे किसान और ग्रामीण दोनों सुरक्षित रहेंगे।