Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर जिले में किसान ने फंदा लगाकर दी जान

मंदसौर जिले में किसान ने फंदा लगाकर दी जान
 

Mandsaur News: मंदसौर जिले के पिपलियामंडी क्षेत्र के गांव हरसोल में शनिवार रात एक किसान का शव खेत में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे सोमिया मार्ग पर एक राहगीर ने पेड़ पर लटके व्यक्ति को देखा। उसने गांव में सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान गांव हरसोल निवासी बनेसिंह (40) पिता मांगूसिंह राजपूत के रूप में हुई। बनेसिंह किसान था। उसके दो बेटियां और एक बेटा है।

व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर ठगी

मंदसौर में व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार अशोक पिता द्वारकादास कामरिया निवासी धानमंडी उतारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि रवि पिता विनोद जैन निवासी गुवाहाटी सेंट्रल असम ने व्यापार में धोखाधड़ी करते हुए ठगी की। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।