Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर जिले में युवक ने खेत के बाड़े में लगाई फांसी, परिजन पैनल से पीएम कराने पर अड़े, दो घंटे बाद पहुंचे डॉक्टर

दलौदा पुलिस के अनुसार हरीश कुमावत (22) ने अपने खेत के बाड़े में फांसी लगा ली। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और आत्महत्या का ठोस कारण भी सामने नहीं आया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पहले धुंधड़का ले गए और पीएम के लिए ऑनलाइन प्रोसेस की गई। कुछ देर बाद परिजनों ने शंका को लेकर पैनल से जांच की मांग की। 
 

Mandsaur News: मंदसौर जिले में एक व्यक्ति ने खेत में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। जिले के अमलावद गांव निवासी युवक ने खेत पर बने बाड़े में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। वह अविवाहित था और सिलावटी का काम करता था। उसकी मौत के बाद परिजनों ने पैनल से जांच कराने की मांग की। इस हरीश कुमावत। कारण पीएम कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद ऑफलाइन प्रक्रिया कराई गई। दलौदा थाना प्रभारी ने सीएमएचओ से बात की तब समाधान निकला। करीब 2 घंटे बाद डॉक्टर पीएम करने पहुंचे।

दलौदा पुलिस के अनुसार हरीश कुमावत (22) ने अपने खेत के बाड़े में फांसी लगा ली। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और आत्महत्या का ठोस कारण भी सामने नहीं आया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पहले धुंधड़का ले गए और पीएम के लिए ऑनलाइन प्रोसेस की गई। कुछ देर बाद परिजनों ने शंका को लेकर पैनल से जांच की मांग की। 

इस पर थाना प्रभारी बलदेवसिंह चौधरी व टीम शव को लेकर मंदसौर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पुनः पीएम के लिए आवेदन फार्म भरने की कोशिश की लेकिन धुंधड़का में प्रक्रिया होने से यहां एक्सेप्ट नहीं हुआ। थाना प्रभारी चौधरी ने सीएमएचओ डॉ. जीएस चौहान को अवगत कराया, इसके बाद ऑफलाइन प्रोसेस की गई।

पुलिस निकलेगी मोबाइल कॉल डिटेल, परिजनों और दोस्तों से होगी पूछताछ होगी

थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि फिलहाल युक्क द्वारा आत्महत्या करने का कोई कारण कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। अभी पीएम कराया है। जल्द ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकालेंगे। साथ ही परिजनों व दोस्तों के बयान लेंगे ताकि वजह सामने आ सकें। उसके परिवार की 4 बीघा जमीन थी। पिछले साल उसकी सगाई होनी थी, लेकिन मना कर दिया था। 

जानकारी के अनुसार खेत में कुएं पर बने बाड़े के कमरे से उसकी लाश मिली है। धुंधड़का में परिजनों की आपत्ति के बाद शव का पीएम कराने मंदसौर लाए थे। मंदसौर में ऑनलाइन-ऑफलाइन की टेक्निकल समस्या होने से भी पोस्टमार्टम कुछ देरी हुई।