Movie prime

Mandsaur news: मंदसौर शहर में दुकानदार को ग्राहक की ई-केवाईसी नहीं करना पड़ा महंगा, हुआ निलंबित

मंदसौर शहर में दुकानदार को ग्राहक की ई-केवाईसी नहीं करना पड़ा महंगा, हुआ निलंबित
 

Mandsaur News: मंदसौर में दुकानदार द्वारा ग्राहक की ई-केवाईसी नहीं करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मंदसौर शहर में उस समय दुकानदार को ग्राहक की ई-केवाईसी नहीं करना महंगा पड़ गया जब उसे शासन ने निलंबित करने के आदेश दे दिए। पाठकों को बता दें कि मंदसौर में शासन का महत्वपूर्ण कार्य ई-केवाईसी न करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया है। लापरवाही बरतने पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है।

शहर में चल रहा है हितग्राहियों की 100% ई-केवाईसी करने का अभियान

खाद्य आपूर्ति अधिकारी एनएस चंद्रावत ने बताया कि जिले में 9 अप्रैल से 15 मई तक शेष हितग्राहियों की 100 फीसदी ई-केवाईसी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 अप्रैल को खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने गायत्री प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, दुकान कोड 1601142 का औचक निरीक्षण किया था। 

इस दौरान विक्रेता मोहित पालीवाल दुकान पर मौजूद नहीं था। जांच में दुकान का केवाईसी प्रतिशत भी जिले के औसत से काफी कम मिला। तत्काल प्रभाव से इस शासकीय उचित मूल्य दुकान को निलंबित कर दिया है। अब इस दुकान का संचालन अगले आदेश तक महाराणा प्रताप प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार को सौंपा गया है। चंद्रावत ने बताया कि रैंडम तौर पर दुकानों का निरीक्षण जारी है। - कार्य में लापरवाही बरतने वालों कार्रवाई होगी।