Movie prime

मंदसौर मंडी में लहसुन की भारी आवक, किसानों को घंटों इंतजार

 

Mandsaur News: मंदसौर कृषि उपज मंडी में इन दिनों लहसुन की भारी आवक देखने को मिल रही है। शुक्रवार को लगभग 17 हजार बोरी लहसुन की नीलामी हुई। इसके साथ ही अन्य फसलों की आवक भी अच्छी रही। आसपास के जिले और गांवों से किसान सुबह-सुबह ही ट्रॉली और छोटे वाहनों में उपज लेकर मंडी पहुंचे। नीलामी के समय सीमित होने और अवकाश के कारण कई किसानों को घंटों सड़क पर इंतजार करना पड़ा। इस वजह से मंडी परिसर में जगह कम पड़ गई और वाहनों की कतार मुख्य मार्ग तक फैल गई।

किसानों का कहना है कि लंबा इंतजार न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि उपज पर भी असर पड़ता है। धूप और धूल से न केवल किसान थक जाते हैं, बल्कि उनकी फसल भी प्रभावित होती है। बारिश के मौसम में यह परेशानी और बढ़ जाती है। शुक्रवार शाम को आए कुछ किसानों को अवकाश के चलते तीन दिन तक इंतजार करना पड़ा।

मंडी समिति ने 13 और 14 सितंबर को द्वितीय शनिवार और रविवार के कारण नीलामी स्थगित होने की सूचना जारी की है। प्रशासन ने किसानों, व्यापारियों और क्रयकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इन तिथियों में मंडी में अपनी उपज न लाएं।

इस दौरान मंडी में अन्य फसलों की भी अच्छी आवक रही। मक्का की 83 बोरी आई, जिनका भाव 1800 से 2311 रुपए प्रति क्विंटल रहा। सोयाबीन की कुल 6602 बोरी बिकी, भाव 3570 से 4110 रुपए प्रति क्विंटल। तिल की 514 बोरी और धनिए की 947 बोरी मंडी में पहुंचे, जिनका भाव क्रमशः 2461 से 2860 और 8 हजार से 15,350 रुपए तक रहा। मेथी की 870 बोरी भी मंडी में आई, मूल्य 3500 से 5230 रुपए प्रति क्विंटल। गेहूं की 7 हजार बोरी नीलामी के लिए पहुंची। कुल मिलाकर मंडी में 43,360 बोरियों की आवक रही।

किसानों का कहना है कि मंडी में समयबद्ध नीलामी और बेहतर व्यवस्थाओं की आवश्यकता है। इससे लंबा इंतजार घटेगा और उनकी फसल भी सुरक्षित रहेगी। प्रशासन ने इस दिशा में सुधार की बातें की हैं और किसानों को सुविधा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया गया है।