Movie prime

Mandsaur News: बसई में 130 दुकानों का हटाया अतिक्रमण, अवैध पक्के निर्माणों पर भी चलाई जेसीबी

 

Mandsaur News: ग्राम बसई में शुक्रवार पर सुबह सुबह पुलिस पुलिस व प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की। यहां सीतामऊ-सुवासरा रोड और मेलखेड़ा रोड से अतिक्रमण को हटाया गया। सुबह 7 बजे से ही अधिकारियों के साथ 70 से ज्यादा कोटवार, कई पटवारी और ग्राम पंचायत के सचिव मौके पर पहुंच गए।

बसई में रोज लगने वाले जाम की वजह ठेले, गुमटियां और होटल के बाहर बने अवैध निर्माण थे। प्रशासन ने जेसीबी से सभी अतिक्रमण हटवा दिए। कार्रवाई में 130 दुकानों की चद्दरें, पक्के निर्माण, लोहे के ओटले और फर्शियां तोड़ी गईं। ठेलों और गुमटियों को सड़क किनारे से हटाकर दूर किया।

अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत ने पहले 45 दुकानदारों को नोटिस दिए थे। दुकानदारों का आरोप है कि सामान समेटने से पहले ही जेसीबी चला दी। होटल संचालक पूनम चंद ने बताया कि उसकी दुकान में रखा फ्रिज, कूलर, काउंटर सब टूट गया। सारा सामान मलबे में दब गया। दुकान कांग्रेस नेता जगदीश कोठारी की थी।

पूनम चंद इसे किराए पर चला रहा था। स्थानीयों के अनुसार बार-बार अतिक्रमण की एक वजह सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बनाई गई आधे फुट ऊंची नालियां हैं। वाहन साइड नहीं ले पाते। इससे सड़क पर ही खड़े रहते हैं और जाम लगता है। सीतामऊ-सुवासरा रोड, डीगांव-सुवासरा रोड और बसई-मेलखेड़ा रोड पर यातायात का दबाव अधिक रहता है।

ग्राम पंचायत सचिव शिवसिंह भाटी ने बताया कि 45 लोगों को नोटिस दिए गए थे। सभी अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई में सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग, जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु सिंह, एसडीओपी दिनेश प्रजापति, सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति की मौजूदगी रही।

6 घंटे चली कार्रवाई, 50 फीट तक कर रखा था अतिक्रमण
बता दें कि सुबह 7 बजे प्रशासन की टीम बसई पहुंची। कार्रवाई दोपहर 1 बजे तक चली। एसडीएम गर्ग ने कहा कि नागरिकों की परेशानी को देखते हुए कार्रवाई जरूरी थी। सीईओ सिंह ने बताया कि कई लोगों ने 50-50 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था।अब जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। इसकी लगातार निगरानी की जाएगी ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो।वहीं कुछ स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर दुकानें लीं लेकिन अतिक्रमण के कारण ग्राहक तक नहीं पहुंच पाते थे। कुछ दुकानों का तो रोड से दिखना भी बंद हो गया था। अब अतिक्रमण हटने से व्यापार में सुधार की उम्मीद है।