Mandsaur News: तेज बारिश और हवा के कारण भानपुरा में टूटी केबल,पूरी रात बंद रही बिजली
Mandsaur News: जिले में प्री-मानसून का कहर जारी है। बुधवार को मंदसौर सहित आसपास के इलाकों में तेज आंधी से हालात बिगड़े थे, अगले दिन गुरुवार को यह स्थिति जिले के भानपुरा व समीपवर्ती क्षेत्रों में बनी। बारिश के साथ तेज आंधी के चलते नगर में 15 से ज्यादा पेड़ गिर गए। इससे ट्रांसफार्मर के साथ बिजली केबल को भारी नुकसान पहुंचा। नगर में ब्लैक आउट होने से रातभर लोग परेशान होते रहे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम का असर होने के चलते आगामी 2 दिन भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
गुरुवार को भी दोपहर तक उमसभरी गर्मी का तेज असर बना रहा। इसके चलते दिन का पारा 38.2 डिग्री व रात का पारा 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। मल्हारगढ़ क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे तो गरोठ व शामगढ़ में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। यह असर चंदवासा क्षेत्र में भी देखने को मिला। तेज आंधी व बारिश का अधिक असर भानपुरा नगर व आसपास के इलाकों में देखने को मिला। 70 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से चली हवा ने बड़ी संख्या में पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया। पेड़ों की टहनियां सड़कों पर गिरने से आवाजाही बाधित हुई। इसके अलावा बिजली सप्लाई को भी भारी नुकसान पहुंचा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक टर्फ मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी भी है। इस वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है। अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
भानपुरा : बाजार से लेकर अंचल तक व्यवस्थाएं प्रभावित
नगर में तेज आंधी के कारण काफी नुकसान हुआ। संग्राम घाट से लेकर भानपुरा नगर के बीच मार्ग पर कई जगह पेड़ों की टहनियां पड़ी रही। इसके अलावा नीमथुर गेट से लेकर नए बस स्टैंड तक की भी यहीं स्थिति होने से बाजार की गतिविधियां भी प्रभावित रही। पुरानी कचहरी स्थित ग्रिड पर पेड़ गिरने व बिजली पोल और केबल में नुकसान के चलते नगर की सप्लाई बंद रही। बारिश के बाद उमसभरी गर्मी में लोग परेशान होते रहे।