Movie prime
Mandsaur News: गरोठ में बिजली कटौती से पेयजल आपूर्ति ठप, नपा ने कंपनी को दी सख्त चेतावनी
 

Mandsaur News: मंदसौर जिले की गरोठ नगर में पिछले 10 दिनों से हो रही लगातार बिजली कटौती ने पेयजल आपूर्ति को ठप कर दिया है। ग्राम बंजारी स्थित जल स्रोत पर रात भर बिजली गुल रहने से पंप नहीं चल पा रहे हैं। इससे घरों में समय पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। परेशान नागरिकों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज करवाई हैं।

मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, सीएमओ गिरीश शर्मा और इंजीनियर राहुल गणावा ने विद्युत वितरण कंपनी के डिविजनल इंजीनियर रवि रंजन से मुलाकात की। उन्होंने 7 दिन में बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की। सेठिया ने कहा कि जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो नगर परिषद बिजली बिलों का भुगतान नहीं करेगी।

सीएमओ गिरीश शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों ने कई बार कंपनी को शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। लगातार बिजली बंद रहने से पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो रही है। नपा ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो न केवल बिजली बिल रोके जाएंगे बल्कि

कंपनी को दी जा रही अन्य सुविधाओं की भी समीक्षा की जाएगी। अध्यक्ष सेठिया ने कहा कि नगर परिषद नागरिकों की परेशानी को लेकर गंभीर है। बार-बार शिकायतों के बावजूद बिजली कंपनी ध्यान नहीं दे रही है। यदि समस्या बनी रही तो नपा की ओर से कड़ा कदम उठाया जाएगा।