Movie prime

Mandsaur News: डीआरडीओ डोमिनेटर रतलाम ने जीता विजेता का खिताब,11 टीमों के बीच हुए 14 मुकाबले

 

Mandsaur News: मंदसौर सीए ब्रांच ने टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस एक दिवसीय आयोजन में कुल 14 मुकाबले खेले गए। अन्य जिलों की टीमों ने भी भाग लिया। समापन समारोह में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि आज की पीढ़ी मोबाइल और टीवी में उलझकर घरों में कैद हो गई है। इससे उनका सर्वांगीण विकास रुक गया है।

मंदसौर सीए ब्रांच ने बच्चों और महिलाओं को मैदान में लाकर उन्हें खेलने का अवसर दिया है। साथ ही अन्य जिलों की टीमों को बुलाकर आपसी संबंध मजबूत किए हैं। विधायक विपिन जैन ने कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। साथ ही आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं। मंदसौर ब्रांच ने अपने सदस्यों को ऑफिस से निकालकर मैदान में लाकर नई ऊर्जा दी है।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट में 11 टीमों ने भाग लिया। मंदसौर सीए ब्रांच की 5, रतलाम ब्रांच की 2, नीमच ब्रांच की 1, डॉक्टर्स एसोसिएशन की 2 और लायंस क्लब मंदसौर की 1 टीम शामिल रही। महिला खिलाड़ियों के बीच भी मैत्री मुकाबला हुआ। इसमें गेम चेंजर टीम ने दी क्वीन टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया।

फाइनल मुकाबला रतलाम की डीआरडीओ डोमिनेटर और मंदसौर की रफाइल 7 टीम के बीच हुआ। डीआरडीओ डोमिनेटर टीम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। दिनभर खेले गए 14 मुकाबलों में तुषार कोठारी दो बार, हर्षल अग्रवाल दो बार, विश्वास श्रीमाल, प्रदीप पाटीदार दो बार, रचित जैन, संजय जैन, गौरव गादिया, अर्पित पटवा, भावेश सिंहल, राहिल बाफना और आकाश मित्तल मैन ऑफ द मैच बने। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सीए हर्षल अग्रवाल को मिला। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस वर्ष कई नए प्रकल्पों को प्राथमिकता में लिया
विशिष्ट अतिथि सीए प्रतीक डोसी ने कहा कि मंदसौर ब्रांच नए आयाम छूने को तैयार है। मुझे गर्व है कि मैं इसका हिस्सा हूं। ब्रांच चेयरमैन सीए राजेश मंडवारिया ने बताया कि इस वर्ष कई नए प्रकल्पों को प्राथमिकता में लिया गया है। सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ब्रांच शैक्षणिक सेमिनार, हास्य, योग और क्रिकेट टूर्नामेंट जैसी गतिविधियों से कार्य और जीवन में संतुलन बना रही है। अतिथियों का स्वागत स्वागत चेयरमैन सीए राजेश मंडवारिया, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, सचिव नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष अर्पित नागर, सिकासा चेयरमैन अर्पित मेहता, सीपीई चेयरमैन सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन योगेंद्र जैन, अंकित श्रीमाल, सुशील जैसवानी और सुबोध सिंहल ने किया।