Movie prime

बेटियों की पढ़ाई और समाजहित को लेकर धनगर गायरी समाज ने चलायी वाहन रैली

 

Mandsaur News: शहर में धनगर गायरी समाज ने भगवान देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को वाहन रैली आयोजित की। इस रैली में जिलेभर से समाजजन शामिल हुए। सुबह 11 बजे मैनपुरिया समाज के मंदिर से शुरू हुई रैली बीपीएल चौराहा होते हुए दोपहर ढाई बजे संजय गांधी उद्यान पहुंची।

सभा के दौरान मंचासीन वरिष्ठजनों ने समाज के लोगों से बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बेटियों की कम उम्र में शादी न करना और उन्हें पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनाना समाज की प्रगति के लिए आवश्यक है। साथ ही समाज हित के कार्यों को राजनीति से ऊपर रखते हुए प्राथमिकता देने का संदेश दिया गया।

मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दशरथ धनगर और वरिष्ठजनों के साथ एपीसी अकादमिक श्याम धनगर तथा कचरूलाल चड़ावत भी मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को शिक्षा के महत्व और समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर समाज के 30 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल, श्रीफल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित युवाओं ने संकल्प लिया कि वे शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में समाज का नाम ऊँचा करेंगे।

रैली में भाग लेने वाले सभी युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने जय श्री देवनारायण के जयकारे लगाकर उत्सव का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व दर्शाया। कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक प्रस्तुत किया बल्कि समाज सुधार, शिक्षा और सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश भी दिया।

इस तरह की पहल समाज में जागरूकता फैलाने और बच्चों, विशेषकर लड़कियों के अधिकारों और शिक्षा के महत्व को समझाने में मदद करती है। साथ ही यह रैली समुदाय के एकजुट होने और अच्छे कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का उदाहरण भी बन गई।