Mandsaur News: आंधी के साथ बारिश आने से हुआ दूसरे दिन भी नुकसान, टूटे खंभे और शेड
May 20, 2025, 11:21 IST
Mandsaur News: रविवार के बाद सोमवार को भी दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। शामगढ़ क्षेत्र सहित जिले के कई हिस्सों में आंधी चलने से लोगों को नुकसान हुआ। मल्हारगढ़ में बिजली की गड़गड़ाहट और आंधी के साथ आई बारिश से कई घरों की चद्दरें और शेड उड़ गए।
नगर पंचायत के ट्रेंचिंग ग्राउंड की चद्दरें भी उड़ गईं। वेयरहाउस की चद्दरें हवा में उड़ने से गोदाम में रखा माल भीग गया। कई गांवों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। रविवार को कई जगह पेड़ व बिजली खंभे उखड़ने से व्यवस्था चरमरा गई थी। सोमवार को बिजली कंपनी के कर्मचारी सुधार कार्य करते रहे।