Mandsaur: मंदसौर में लगातार बढ़ रहा है क्राइम, चोरी की गाड़ियां सड़क पर फेंक गए बदमाश
Mandsaur crime news: मंदसौर जिले में 24 अप्रैल को सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम लारनी में हुई चोरी, लूट और मारपीट की घटनाओं में चोरी गई दो बाइक और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
दरअसल, वारदात के बाद ग्रामीणों ने कंजरों पर शक जताया था। पुलिस पहले अन्य पहलुओं पर जांच कर रही थी। जांच के दौरान गश्त भी बढ़ाई गई। एक मोटरसाइकिल अज्ञात स्थान से पहले ही बरामद कर ली गई थी। सोमवार रात अज्ञात बदमाश दूसरी मोटरसाइकिल और मोबाइल लारनी फंटे पर बाबा रामदेव मंदिर के पास फेंककर भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से बाइक और मोबाइल जब्त कर लिए। सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने बताया कि घटना में कंजरों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। जांच जारी है।
मंगेतर को भगाने की रंजिश में युवक से मारपीट, प्रकरण दर्ज
नीमच में रावण रुण्डी निवासी राहुल बंजारा ने चेतन माली पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना सोमवार की रात 10.30 बजे की है। राहुल अपने दोस्त करण माली के यहां ग्राम बरुखेड़ा बिंदोली गया था। वहां एक बिंदोली निकल रही थी। उसमें चेतन निवासी निंबाहेड़ा भी मौजूद था।
राहुल को देखकर चेतन ने रंजिश के चलते कहा कि तू मेरी मंगेतर को भगाकर ले गया था, उससे शादी कर ली, अब मेरे सामने क्यों आया है। इसके बाद चेतन ने हाथ में पहने कड़े से राहुल पर हमला कर दिया। इससे राहुल के सिर के पीछे, गले, पीठ और शरीर पर चोटें आईं।
कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर बुजुर्ग को पीटा, केस
मंदसौर | कार्यक्रम में नहीं बुलाने को लेकर हुए विवाद में 71 वर्षीय बुजुर्ग से मारपीट की गई। 4 आरोपियों पर केस दर्ज हुआ। अफजलपुर पुलिस के अनुसार मामला ग्राम मुंडला का है। नागूलाल गुर्जर (71) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपियों में कुशलपुरा थाना मनासा निवासी रतनलाल गुर्जर व उसके 3 अन्य अज्ञात साथियों ने कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर फरियादी से मारपीट की व जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने जांच शुरू की है।