Movie prime

Mandsaur News: शिवना बड़े पुल के नीचे घाट और नालियों की सफाई

 

Mandsaur News: गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ पर कन्या कौशल शिविर आयोजित किया गया। इसमें 100 कन्याओं ने भाग लिया। शिविर के अंतिम दिन बहनों ने शिवना बड़े पुल के नीचे घाट और नालियों की सफाई की। पशुपतिनाथ मंदिर के पास जहां धर्मशाला और होटल का गंदा पानी मिल रहा है, वहां की नालियों को भी साफ किया गया। घाट पर नहाने के बाद छोड़े गए पुराने कपड़ों को एक जगह इकट्ठा किया गया।

गायत्री परिवार ने कहा कि घाट

की गंदगी के कारण पशुपतिनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाते हैं। शासन-प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना लेना चाहिए। स्नान करने वालों को सख्त निर्देश दें कि वे साबुन का उपयोग न करें। घाट पर डस्टबिन रखा जाए ताकि गंदगी सीधे शिवना में न जाए। मंदिर का कुछ बजट घाट की सफाई पर खर्च किया जाए। शिविर की प्रभारी निशा धनोतिया, रामनिवास खेजड़िया और मनासा शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।

गायत्री परिवार ने बताया कि मां शिवना, घाट, पार्क और बावड़ी की सफाई और पौधारोपण का अभियान मिशन 2026 तक चलेगा। हर व्यक्ति को इससे जुड़ना चाहिए। जल बचाओ, पेड़ लगाओ अभियान से जनजागृति लाई जा सकती है। इस अभियान में पवन गुप्ता, परशुराम शर्मा, योगेशसिंह सोम, रामनिवास, निशा धनोतिया, मीडिया प्रभारी विवेक अड़ावदिया, ममता अड़ावदिया, ईश्वरलाल, जसवंत, नेनाकुंवर, तनुजा, ममता पाटीदार, प्रिया पाटीदार, ममता डांगी सहित सभी कन्या कौशल शिविर की बहनों ने भाग लिया।