Movie prime

नूतन स्टेडियम में बच्चों का जोश बरकरार, बारिश के बाद फिर मैदान में उतरे खिलाड़ी

 

Mandsaur News: मंदसौर के नूतन स्टेडियम में हर शाम खेल प्रेमियों की रौनक देखने को मिलती है। बारिश के चलते कुछ दिन रुकावट जरूर आई, लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ, बच्चे मैदान पर लौट आए। शनिवार को बच्चों ने बैट-बॉल के साथ जमकर पसीना बहाया और पूरे जोश के साथ अभ्यास किया।

यहां रोजाना तीन से चार समूहों में बच्चे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स का अभ्यास करते हैं। मैदान में अव्यवस्थाएं और गड्ढों के बावजूद उनका उत्साह कम नहीं होता। खिलाड़ी विवेक चौहान और अन्य ने बताया कि शाम 5 बजे के बाद स्टेडियम में खेल का माहौल बन जाता है।

क्रिकेट अब उनके लिए सिर्फ खेल नहीं, बल्कि मिशन बन गया है। बच्चे स्ट्रेट ड्राइव, गुडलेंथ बॉलिंग और स्लिप कैचिंग जैसी तकनीकों पर फोकस कर रहे हैं। कोच की देखरेख में उन्हें शारीरिक अभ्यास के साथ-साथ मानसिक मजबूती और अनुशासन भी सिखाया जा रहा है। बारिश के बाद मैदान गीला जरूर हो जाता है, लेकिन बच्चों का हौसला हर बार की तरह बना रहता है।