Movie prime

Mandsaur News: बच्चों ने सीखा स्कूल शुरू होने से पहले संगीत ब्यूटी केयर, आर्ट एंड क्राफ्ट व कम्प्यूटर चलाना

 

Mandsaur News: शहर सहित जिलेभर में पढ़ाई के अलावा अन्य जानकारियां देने व नई गतिविधियां सिखाने स्कूलों में समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि स्कूल शुरू होने से पहले ही विद्यार्थी इन शिविरों के माध्यम से कुछ नया सीख सकें व अपनी रुचि अनुसार सालभर अभ्यास में लेकर इसमें पारंगत हो सकें। साबाखेड़ा व भानपुरा में समर कैंप का समापन हुआ। इसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग दिन विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं।

सांदीपनि विद्यालय साबाखेड़ा में 1 मई से शुरू हुआ 20 दिवसीय समर कैंप 20 मई को समाप्त हुआ कैंप में क्राफ्ट की ट्रेनिंग दी गई। बच्चों ने अपनी रुचि के अनुसार विधाओं में भाग लिया। स्कूल प्रबंधन के अनुसार यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने और उनके बहुआयामी विकास के लिए किया गया। समापन पर प्राचार्य दिलीप सिंह डाबी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सालभर रचनात्मक और शैक्षणिक गतिविधियां होती रहेंगी। बच्चों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार प्रशिक्षण मिलता रहेगा।

कम्प्यूटर प्रशिक्षक अंकित प्रजापति, संगीत प्रशिक्षिका चारुलता गहलोत, ब्यूटी केयर की पूजा पाटीदार और आर्ट एंड क्राफ्ट की लतिका गौड़ को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक विनीता अग्रवाल, मीनाक्षी देबाना, पुष्कर सिंह सिसौदिया, मनीष बैरागी और राधा किशन मौजूद रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कैंप को सफल बताया। समर कैंप प्रभारी प्रधानाध्यापक रतनलाल चौहान ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों का आभार माना। 


45 बच्चों ने खेलकूद, वेट लिफ्टिंग जैसी गतिविधियों में भाग लिया


20 मई तक समर कैंप चला। इसमें योग, एरोबिक्स, इंग्लिश स्पोकन, खेलकूद, वेट लिफ्टिंग जैसी गतिविधियां हुईं। हर दिन 45 बच्चों ने भाग लिया। योगाचार्य शिवाजी बंबोरिया, एरोबिक्स प्रशिक्षक रोहित विश्वकर्मा, खेल प्रशिक्षक किशोर कुमार माली और इंग्लिश स्पोकन के विशाल शर्मा ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। बच्चों को रोज नाश्ते में पोहा, केले और अंकुरित अनाज दिया गया। समापन मंगलवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार सिंह चंदेल और संकुल प्राचार्य जीएम शेख की उपस्थिति में हुआ। शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को समर कैंप के महत्व और जीवन में इसके उपयोग के बारे में बताया। संकुल प्राचार्य ने योग और सीखने की प्रक्रिया को जीवन में अपनाने की बात कही।

समापन पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और स्पोर्ट्स किट दी गई। संचालन किशोर कुमार माली ने किया। संस्था प्राचार्य दीपक टेलर ने सभी का आभार माना।