Movie prime

Mandsaur: मंदसौर जिले में बाड़े में आग से जिंदा जले मवेशी, किराना दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

 

Mandsaur: मंदसौर जिले के पिपलियामंडी क्षेत्र में 2 स्थानों पर आगजनी में लाखों का नुकसान हो गया। बुधवार सुबह मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा में कमलेश सोलंकी की किराना दुकान में अचानक आग लग गई। रहवासियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ से दमकल आई व आग पर काबू पाया। जब तक आग देने की इस घटना पर फायर ब्रिगेड द्वारा काबू पाया गया तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। 

10 लाख का नुकसान होने का अनुमान

मंदसौर जिले के पिपलियामंडी क्षेत्र में 2 स्थानों पर आगजनी में करीब 10 लाख के नुकसान होने का अनुमान है। दूसरी घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव गुड़भेली बड़ी में हुई। किसान गोपाल पिता सीताराम धनगर के बाड़े में अचानक आग लगने से 2 बकरी, एक भैंस का बच्चा जिंदा जल गए। वहीं 8 क्विंटल सोयाबीन, 3 क्विंटल चने भी जल गए। यहां पिपलियामंडी व नारायणगढ़ से दमकल पहुंची व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। यहां भी लाखों के नुकसानी का अनुमान है।