Mandsaur News: 30 दिनों से शिविर में बहा रहे पसीना, देव डूंगरी पहाड़ी पर चढ़े एथलीट्स
Mandsaur News: जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से 30 दिवसीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर के स्थानीय खेल मैदान में चल रहे इस शिविर में 30 से ज्यादा एथलीट्स भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षक मुकेश भटेवरा ने बताया कि शिविर में बच्चों को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक सहित विभिन्न इवेंट्स की तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण दिया जा रहा।
बच्चों को खेल की बारीकियों के साथ-साथ अनुशासन, फिटनेस और मानसिक मजबूती का भी प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर में भाग ले रहे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
एथलीट्स ने देव डूंगरी की पहाड़ी भी चढ़ी। प्रतिदिन प्रतिभागियों द्वारा मैदान में पसीना बहाया जा रहा है। शिक्षा विभाग व खेल विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर के समापन पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।