Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर जिले में गहरी नींद में सोया प्रशासन, किसान चला रहे हैं दिन-रात नरवाई
 

 

Mandsaur news: मध्य प्रदेश राज्य में खेतों में नरवाई जलाने पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। मध्यप्रदेश में अब नरवाई जलाने वाले किसान एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर फसल नहीं बेच पाएंगे। ऐसे किसानों को मप्र सरकार की ओर से सालाना मिलने वाले सीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए भी नहीं मिलेंगे। 

इसके बाद भी मंदसौर जिले की जावद विधानसभा में किसान रात को खेतों में नरवाई जला रहे हैं। यह स्थिति लगभग पूरे जिले में है। जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि प्रशासन गहरी नींद में सो गया है। नरवाई जलाने से पर्यावरण का तो नुकसान हो रही रहा है साथ में जमीन के पोषक तत्व भी नष्ट हो रहे हैं। इसके बाद भी किसान मानने को तैयार नहीं हैं। 

शुक्रवार शाम व रात में भी जावद के बावल रोड पर खेतों में नरवाई जलाई। मामले में प्रशासनिक अमला भी लापरवाह है।
प्रशासन ने इसकी जवाबदेही पटवारी पर तय की है। इनकी लापरवाही से नरवाई जलाने के

मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हलका पटवारी जावद कन्हैयालाल खेमवानी ने बताया कि अभी जावद की हमारे पास कोई सूचना नहीं है जिस पर हम कार्रवाई करें। हम हलके में सभी जगह घूम रहे हैं, कोई जलाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।