Mandsaur News: मंदसौर में निष्क्रिय पार्षदों पर गिरेगी का गाज, विधायक ने दी यह बड़ी चेतावनी
Mandsaur News: मंदसौर जिले से निष्क्रिय पार्षदों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाठकों को बता दें कि भाजपा की केंद्र-प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए चला रखी हैं। लेकिन लेकिन इनके प्रचार-प्रसार में कुछ कार्यकर्ताओं और पार्षदों की निष्क्रियता एक बड़ी बाधा बन रही है।विधायक चंदर सिंह सिसौदिया ने कहा कि नप योजनाएं बनाए, मुख्यमंत्री से स्वीकृति हम लाएंगे। विकास कार्यों के लिए सरकार पीछे हटने वाली नहीं है। विधायक ने यह बात नगर परिषद के एक कार्यक्रम में चेतावनी देते हुए कही। विधायक ने कहा कि जिन पार्षदों ने अपनी सक्रियता नहीं दिखाई उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को रोक दिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि किसी भी विकास कार्य के लिए आवश्यक है कि पार्षद जनता के बीच सक्रिय रहें और उन्हें लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करें। यह पार्षदों की निष्क्रियता का ही परिणाम है कि बड़े-बड़े लोकार्पण कार्यक्रमों में जनता की उपस्थिति कम दिखाई देती है।
विधायक ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि यदि पार्षदों की निष्क्रियता जारी रही तो उनके क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं किए जाएंगे। मंच पर नपध्यक्ष राजेश सेठिया, उपाध्यक्ष महेश मालवीय, पूर्व नपध्यक्ष व वार्ड 9 पार्षद राजेश चौधरी, चौधरी, सेवानिवृत्ति उप यंत्री समाजसेवी सतीश पाठक, मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह, सभापति रेखा गोस्वामी, सतीश गुजराती सहित पार्षद व भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
वेस्ट प्लास्टिक से करेंगे ईंटों का निर्माण नप बोलिया रोड स्थित तालाब का 'अमृत 2.0 योजना' के तहत 74 लाख 89 हजार रुपए से सौंदर्याकरण कार्य करवा रही है। अधिकारियों के अनुसार तालाब की पाल को चौड़ा कर उसे घूमने लायक बनाएंगे।
भविष्य में नौका विहार भी कराए जाने की योजना है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना के अंतर्गत ट्रेंचिंग ग्राउंड पर एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) और कंपोस्टिंग प्लांट का निर्माण किया जाएगा। 56 लाख रुपए के इस प्लांट से नगर से निकलने वाले कचरे का निस्तारण किया जा कर वेस्ट प्लास्टिक से ईंटों का निर्माण किया जाएगा।
इसी योजना के तहत 20 लाख रुपए से एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होगा। गुरुवार को बोलिया रोड स्थित तालाब के पास भूमि पूजन किया गया