Movie prime

Mandsaur news: मंदसौर में नैनोरा रोड़ पर हुआ हादसा, घायल बाइक सवार की हुई मौत

मंदसौर में नैनोरा रोड़ पर हुआ हादसा, घायल बाइक सवार की हुई मौत
 

Mandsaur news: मंदसौर में खोखरा से आगे नैनोरा रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार ने इलाज के दौरान उदयपुर में दम तोड़ दिया है। 21 अप्रैल की रात 9 बजे खोखरा से आगे नैनोरा रोड पर खेड़ा खदान फंटे के पास ट्रक (एमपी 09 एचजी 9341) के ड्राइवर ने बाइक सवार दिनेश वर्मा को टक्कर मार दी थी। दिनेश 52 साल के थे और नैनोरा के रहने वाले थे। हादसे के बाद उन्हें मंदसौर जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार रात दिनेश की मौत हो गई।

शराब के नशे में पत्नी को पीटा

पिपलियामंडी पति ने शराब के नशे में पत्नी से मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया। झलारा निवासी शीतल कुंवर पति बबलू सिंह पंवार ने नाहरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। 

शीतलकुंवर ने बताया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता है। रविवार सुबह 10 बजे वह किराना सामान लाने को बोली। इस पर पति ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।