Mandsaur news: मंदसौर शहर में 9 मई को लगेगा नाड़ी परीक्षण शिविर
May 7, 2025, 13:24 IST
Mandsaur news: मंदसौर शहर में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े श्रीश्री आयुर्वेद ट्रस्ट द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर शुक्रवार 9 मई को आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रहेगा। शिविर में ट्रस्ट के अधिकृत प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. मानस परिहार बेंगलुरु से आएंगे। वे नाड़ी के माध्यम से मानसिक और शारीरिक विकारों की जांच करेंगे।
चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग पहचान की एक असरदार, सस्ती और बिना नुकसान वाली विधि है। इससे सर्दी-जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन की समस्या, एलर्जी, तनाव और लीवर की समस्याएं नियंत्रित की जा सकती हैं।