Mandsaur News: डेढ़ करोड़ रु. से बनेगा स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन
Mandsaur News: उज्जैन संभाग के कार्यपालन यंत्री मनोज शर्मा ने टीम के साथ नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लिए स्थल का निरीक्षण किया। जमीन का सीमांकन कर नपती की गई। नए भवन के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। पहले यह राशि एक करोड़ 7 लाख रुपए थी। पहले योजना थी कि पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा।
ग्रामीणों के विरोध के बाद अब यह भवन संजीत बस स्टैंड के पास बनेगा। जमीन की नपती पूरी हो चुकी है। टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। संजीत स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सुनील मुजाल्दा ने बताया कि नया भवन नई जगह बनने से स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। इस केंद्र से जुड़े 40 गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
बता दें कि करीब 20 साल से ग्रामीण व नागरिक नए भवन की मांग कर रहे थे। वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 लोगों का स्टाफ है। जबकि यहां 18 स्वास्थ्यकर्मियों की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान पटवारी विमल परिहार, सरपंच जुल्फिकार मेव, फोसरी सरपंच प्रतिनिधि राजेश बागड़ी, सचिव ईश्वरलाल गोवरी, सहायक सचिव विनोद रडार, विनोद रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।