Movie prime

Mandsaur News: मंदसौर में 1 लाख 51 हजार रुपए की बोली वाले परिवार ने चढ़ाया श्रीराम मंदिर के शिखर पर कलश

मंदसौर में 1 लाख 51 हजार रुपए की बोली वाले परिवार ने चढ़ाया श्रीराम मंदिर के शिखर पर कलश
 

Mandsaur News: मंदसौर शहर के तालाब चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पांच दिनी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन रविवार को हुआ। अंतिम दिन सीतामऊ रियासत कालीन मंदिर से जुड़े 112 गांवों के सूर्यवंशी समाज के लोगों ने नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में मंदिर में स्थापित होने वाले सभी देवी-देवताओं की झांकियां, बैंड-बाजे और ढोल पार्टी शामिल रही। बड़ी संख्या में समाजजन और नगरवासी शामिल हुए। नगर में 20 से अधिक स्थानों पर धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया। एक लाख 51 हजार की बोली के साथ मंदिर पर कलश चढ़ा।

तालाब चौक पर सूर्यवंशी समाज के 112 गांवों के लोगों ने करीब 21 लाख रुपए जनसहयोग से एकत्र कर प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। मुख्य गर्भगृह में भगवान श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियां स्थापित की गईं। साथ ही गंगामाता और हनुमानजी की मूर्तियां की भी प्राण-प्रतिष्ठा हुई। मंदिर के मुख्य हाल में संत रविदासजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई। द्वितीय शिखर पर श्रीगणपति महाराज की स्थापना हुई। 

5 दिनों से चल रहा है यज्ञ

मुख्य यज्ञाचार्य पं. भंवरलाल पुरोहित और हरिओमजी ने शुभ मुहूर्त में सभी प्रतिमाओं की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा करवाई। 
पांच दिनों से चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति भी करवाई गई। विधायक हरदीप सिंह डंग, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. विजय पाटीदार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, बजरंग दल जिला संयोजक अनिल धनगर, विहिप जिला पदाधिकारी यशवंत पाटीदार, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे, नगर परिषद
सभापति विवेक सोनगरा सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन शामिल हुए। 

संचालन रामनारायण सूर्यवंशी से दरामाता ने किया। उन्होंने विधायक डंग से भगोर में गंगामाता मंदिर के लिए राशि की मांग की। इस पर डंग ने 5 लाख 51 हजार रुपए, वर्मा ने 2 लाख रुपए और डॉ. पाटीदार ने डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की।

ध्वजादंड की बोली 22 हजार रुपए पर पहुंची

मंदिर के नवनिर्मित शिखर पर स्वर्ण कलश चढ़ाने की बोली 1 लाख 51 हजार रुपए पर जाकर रुकी। यह राशि खाती मोहल्ला निवासी हीरालाल सूर्यवंशी ने जमा कर सपरिवार कलश चढ़ाया। ध्वजादंड की बोली 22 हजार रुपए पर जाकर रुकी, जिसे प्रभुलाल सूर्यवंशी ने बोली लगाकर ध्वजा चढ़ाई। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रथम महाआरती की 21 हजार रुपए की राशि शोभाराम पंडा लसूड़िया ने घोषित की और सपरिवार महाआरती की।

तालाब चौक को श्रीराम चौक पहचान देने की घोषणा

नपाध्यक्ष ने तालाब चौक मार्ग को संत रविदास मार्ग और तालाब चौक को श्रीराम चौक के रूप में पहचान देने की घोषणा की। दोपहर 2 बजे ढोल-धमाके और मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हुई। इसके बाद नुक्ती प्रसादी वितरित की गई। कयामपुर रोड पर भंडारा हुआ, इसमें हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इधर, नगर की आराध्य देवी मोड़ी माता मंदिर में चल रहे चार दिवसीय शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति आज होगी।