Mandsaur: मंदसौर जिले में बस ने महिला को कुचला, मौके पर ही हो गई मौत, ड्राइवर भागा
Mandsaur: मंदसौर जिले में बस से उतरने के बाद सड़क पार करते हुए वृद्धा उसी बस के नीचे आ गई। गंभीर घायल होने पर महिला ने मौके पर ही दम तोड़ लिया। महिला नगरी में समाजजन के यहां मौसर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। हादसे के बाद ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार वायडी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुराड़िया देदा निवासी वृद्धा धुरीबाई पति मांगीलाल मालवीय नगरी में मौसर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। रहमत बस क्रमांक (एमएच 04 जीपी 2405) में सवार होकर महिला नगरी गांव में पहुंचीं और इंडिया गेट स्टॉपेज पर उतरीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस से उतरने के बाद महिला बस के आगे होकर सड़क पार करने जाने लगी। इस बीच ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया। इस दौरान बस के अगले टायर के नीचे वृद्धा आ गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बस ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से वृद्धा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।