Mandsaur News: मंदसौर जिले में चंबल नदी पर बनेगा 700 मीटर लंबा पुल, स्कूली बच्चों को अब नहीं करनी पड़ेगी नाव से नदी पार
Mandsaur News: मंदसौर जिले में चंबल नदी पर 700 मीटर लंबे पुल के निर्माण हेतु मंजूरी मिल गई है। चंबल नदी पार कर जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करने वाले मासूमों की पीड़ा अब प्रदेश ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। इसके बाद अब सरकार ने पुल निर्माण की कवायद शुरू की है। मनासा विधायक माधव मारु ने बताया कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री से पुल निर्माण को लेकर चर्चा की है। चंबल पर पुलिया के लिए सर्वे भी करा चुके हैं। लगभग 700 मीटर लंबी पुलिया की जरूरत है। यह मंदसौर और नीमच दोनों जिलों को जोड़ेगी और आमजन को भी बड़ी राहत देगी।
बता दें कि हाल ही में खबरें प्रकाशित हुई थी कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र आंतरी खुर्द के 25 से अधिक बच्चे रोज मगरमच्छों से भरी चंबल नदी पार कर नीमच जिले के आंतरी बुजुर्ग स्कूल जाते हैं। नाव पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं हैं। विद्यालय प्रबंधन ने भी अभिभावकों से 50 रुपए के स्टाम्प पर लिखवा लिया है कि हादसा होने पर जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। खुलासे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हुई। कांग्रेस ने सरकार को घेरा, सोशल मीडिया पर सवाल उठे और प्रशासन सक्रिय हुआ। 1 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी टीम सहित गांव पहुंचे। अभिभावकों से चर्चा की और निर्देश दिए कि बच्चों को बिना लाइफ जैकेट नाव से न भेजा जाए। इसके बाद से बच्चे जैकेट पहनकर ही नदी पार कर रहे हैं। अब इसके लिए समाधान की दिशा में भी कदम बढ़े हैं। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि तकनीकी रूप से जांच करवाकर जल्द निराकरण करेंगे।