गांधीसागर में पानी के बीच बन रहा 1 किमी लंबा ब्रिज, 915 गांवों को मिलेगा लाभ
Mandsaur News: जल जीवन मिशन के तहत मंदसौर-नीमच जिले की बड़ी परियोजना तेजी से आकार ले रही है। गांधीसागर बांध के बैंक वाटर क्षेत्र में पंप हाउस तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर लंबा पुल (ब्रिज) बनाया जा रहा है। पानी के बीच यह ब्रिज 16 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। अभी तक इसका लगभग 50% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष काम भी लगातार चल रहा है।
इस ब्रिज का निर्माण सालरमाला क्षेत्र में हो रहा है, जहां से आगे पंप हाउस जुड़ा रहेगा। पंप हाउस के ज़रिए गांधीसागर का पानी आसपास के 915 गांवों तक पहुंचाया जाएगा। यह योजना नीमच और मंदसौर जिलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे लंबे समय तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
योजना से जुड़ी कंपनी के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुनील तोमर के अनुसार, फिलहाल ब्रिज पर गर्डर लांचिंग का कार्य हो रहा है, जो लगभग एक महीने में पूरा हो जाएगा। इससे पहले अस्थायी पंप हाउस के ज़रिए 8.50 किलोमीटर दूर इंटकवेल तक पानी पहुंचाने की टेस्टिंग सफल रही है।यह ब्रिज न केवल तकनीकी दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है, बल्कि जल आपूर्ति की दृष्टि से ग्रामीण विकास का बड़ा आधार बनने जा रहा है। इसके पूरा होते ही बड़ी संख्या में गांवों में पेयजल संकट काफी हद तक दूर हो जाएगा।