Mandsaur News: शिवना घाट पहुंचकर गायत्री परिवार की 70 बहनों ने की सफाई
Mandsaur News: गायत्री परिवार के कन्या कौशल शिविर की 70 बहनों ने पशुपतिनाथ मंदिर के पास शिवना नदी के घाटों की सफाई की। सुबह 7 से 9 बजे तक दो घंटे श्रमदान किया। नदी से एक ट्रॉली कचरा और गंदे कपड़े बाहर निकाले। गायत्री परिवार के सात दिवसीय कन्या कौशल शिविर के अंतिम दिन सभी घाट पर पहुंची थीं।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि शिवना नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है। इससे मंदसौर की छवि खराब हो रही है। बीमारी फैलने का खतरा भी बना है। गायत्री परिवार ने प्रशासन से मांग की कि सप्ताह में एक दिन घाटों की सफाई का अभियान चलाया जाए।
परिवार ने बताया कि इंदौर से आए श्रद्धालु भी गंदा पानी देखकर निराश हुए। पानी साफ रहेगा तो श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। गायत्री परिवार 2011 से स्वच्छता अभियान चला रहा है। हर बार प्रशासन से मांग की जाती है कि घाट पर गार्ड की व्यवस्था करें। गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई हो। घाटों पर बड़े होर्डिंग लगाकर चेतावनी दी जाए।
डस्टबिन लगाए जाएं ताकि लोग कचरा उसमें डालें। नहीं तो भविष्य में गंदगी इतनी बढ़ जाएगी कि श्रद्धालुओं को खड़ा रहना भी मुश्किल हो जाएगा। शिविर प्रभारी पवन गुप्ता और निशा धनोतिया, बाबूलाल पाटीदार, परशुराम शर्मा, रामनिवास और योगेश सिंह सोम सहित सभी बहनों ने श्रमदान किया।