Movie prime

50 हजार की रिश्वत लेते हुए आरईएस का सब इंजीनियर पकड़ाया

 
मंदसौर,04 जुलाई (इ खबरटुडे)।लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार दोपहर सीतामऊ में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सब इंजीनियर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
 14 लाख का बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी
लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि सीतामऊ तहसील के ग्राम बेटीखेड़ी से सुल्तानिया तक बन रही 51.22 लाख की रोड के ठेकेदार विक्रमसिंह से आरईएस के सब इंजीनियर पीके कोल्हे ने 14 लाख का बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। दोपहर में लोकायुक्त दल ने छापा मारकर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए उसे पकड़ लिया।