Movie prime

Mandsaur News: जिले के 7 में से 4 ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन नहीं होने के कारण बंद पड़े 

 

Mandsaur News: प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है। सर्दी-जुकाम व खांसी से पीड़ित मरीजों को लेकर डॉक्टरों ने विशेष गंभीरता बरतना शुरू कर दी है। इधर, जिले में स्थापित 7 पीएसए (प्रेशर स्विंग एड्सॉप्र्शन) ऑक्सीजन प्लांट में से 4 टेक्नीशियन नहीं होने से बंद हैं। हालांकि गरोठ ब्लॉक के दो प्लांट चालू स्थिति में हैं लेकिन इनका उपयोग नहीं हो रहा है। है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में कोरोना का अब तक कोई केस सामने नहीं आया है। जल्द ही सभी ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग करवाई जाएगी।

देशभर के साथ प्रदेश में भी कोरोना एक्टिव मरीजों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट व पीएसए प्लांट स्थापित हैं। इस तरह कुल मिलाकर अंचल में धुंधड़का ब्लॉक को छोड़कर कुल 7 पीएसए प्लांट हैं। सीएमएचओ डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल में कोविड वार्ड, आईसीयू सहित ऑक्सीजन प्लांट को चेक करवाया जाएगा।

फिलहाल जिला अस्पताल के अलावा गरोठ व शामगढ़ में ही प्लांट के चालू स्थिति में है। मॉकड्रिल सहित अन्य तैयारियों के साथ मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लापरवाही भी नहीं बरतें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। फिलहाल उपयोग में नहीं हैं। जिला अस्पताल में चालू कंडीशन में है।

बाकी जगह टेक्नीशियन या अन्य दिक्कत होने के कारण फिलहाल रनिंग में नहीं हैं। हालांकि भानपुरा सहित अन्य ब्लॉक को लेकर अधिकारियों का कहना है कि स्टाफ नियुक्ति व तकनीकी काम होते ही यह प्लांट सक्रिय हो जाएंगे।