Mandsaur News: कालाभाटा में बचा 4 फीट पानी,रामघाट को 10 फीट तक भरा
Updated: May 23, 2025, 09:54 IST
Mandsaur News: गुरुवार को कालाभाटा बांध के गेट खोलकर रामघाट को 10 फीट तक भर दिया गया। इससे शहर में करीब 20 दिन में पेयजल सप्लाई की जा सकेगी। इधर, गेट खोलने के बाद कालाभाटा बांध पर सिर्फ सवा 4 फीट पानी ही शेष बच गया है। ऐसे में नपा अब अस्थायी कनेक्शन करके एक-दो दिन में ही मोटरें उतारकर राजस्थान क्षेत्र से पानी लेना शुरू करेगी। नपा का कहना है कि उपलब्ध पानी गर्मी सीजन को निपटने के लिए काफी है, फिर भी स्थित नहीं बिगड़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
वर्तमान में रामघाट का 10 फीट व कालाभाटा बांध का जलस्तर सवा 4 फीट दर्ज है। नपा के जलकल सभापति नीलेश जैन ने बताया कि कालाभाटा बांध तक राजस्थान क्षेत्र के मोरवनी डैम से पानी पहुंचाया जाएगा। इसे लेकर बिजली कंपनी के कर्मचारियों से भी चर्चा हो गई है।