Movie prime

BHOPAL NEWS: भोपाल एम्स में गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 हजार हड़पे, एफआईआर दर्ज

 

BHOPAL NEWS: भोपाल में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। भोपाल एम्स में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। खुद को सिक्योरिटी कंपनी का संचालक बताने वाले आरोपी ने यह ठगी की। शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

इंचार्ज थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया- फरियादी राघवेंद्र सिंह की मुलाकात 2024 में थान सिंह से हुई थी। थान सिंह ने खुद को एम्स में सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी का संचालक बताया। आरोपी ने कहा था- वह राघवेंद्र की नौकरी लगवा देगा। इसके लिए 80 हजार रुपए लगेंगे। काम की तलाश में भटक रहा राघवेंद्र राजी हो गया। 

सितंबर 2024 को उसने 20 हजार रुपए थान सिंह को दिए। तय समय पर नौकरी न लगने पर राघवेंद्र ने आरोपी से बात की। वह इधर-उधर की बातें बनाने लगा। शक होने पर राघवेंद्र जानकारी करने एम्स पहुंचा। यहां उसके सामने हकीकत आ गई। फिर उसने थाने में शिकायत की।