Movie prime

Mandsaur News: राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले के 18 खिलाड़ी लेंगे भाग, रवाना होने से पहले किया स्वागत

 

Mandsaur News: 47वीं जूनियर व 39वीं सब-जूनियर बालिका राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही मंदसौर हैंडबॉल कॉर्पोरेशन की टीम का गरोठ रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हैंडबॉल कॉर्पोरेशन के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पंडा ने खिलाड़ियों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। सचिव दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय स्पर्धा 22 से 23 मई तक गुना में होगी। मंदसौर से 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। टीम के साथ कोच गोविंद मीणा और तनीषा मीणा भी रवाना हुए हैं।

जूनियर वर्ग में हिमांशी विश्वकर्मा, कोमल मीणा, साक्षी शर्मा, विभा पाटीदार, गुंजन कोटवाल, आरती मालवीय, दिया मालवीय, तनीषा मीणा और हंसा पाटीदार शामिल हैं। सब-जूनियर वर्ग में वैदेही पाटीदार, रानू धाकड़, निराली पाटीदार, कनक शर्मा, हनी सोनगरा, दामिनी पाटीदार, नेहा पाटीदार, साधना धाकड़ और अक्षरा पाटीदार का चयन हुआ है। जिला उपाध्यक्ष विनोद ग्वाला, पदाधिकारी प्रकाश धनोतिया, अर्जुन सेतलिया, अभिभावक कन्हैयालाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, जगदीश मालवीय, अनिल पाटीदार और दशरथ पाटीदार सहित कई अन्य मौजूद रहे।