Mandsaur News: शिवना नदी से निकाली 16 ट्रॉली गंदगी और जलकुंभी
Mandsaur News: शिवना शुद्धिकरण अभियान के 21वें दिन बुधवार को 16 ट्रॉली जलकुंभी और गाद निकाली गई। श्रमदान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। राजपूत सिंह सभा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, सार्थक टीम, कांग्रेसजन, समाजसेवी और ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान किया। विधायक विपिन जैन ने कहा कि सभी का सहयोग और श्रम काम आएगा। शिवना नदी शुद्ध होकर रहेगी।
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर आने वाले भक्त अब जलकुंभी मुक्त शिवना देखकर प्रसन्न होंगे। यह श्रम व्यर्थ नहीं जाएगा। मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि प्रतिदिन दो घंटे के श्रमदान में बड़ी संख्या में लोग शिवना तट पर पहुंच रहे हैं। बुधवार को श्रमदान करने वालों में सुरेंद्रसिंह भदौरिया, योगेंद्र ठाकुर, विजय बहादुरसिंह सिकरवार, ओमकुमारसिंह पंवार, पुरनसिंह तोमर, धर्मपालसिंह बैस, नारायणसिंह भदौरिया, राघवेंद्रसिंह तोमर, महिला नेत्रियों में सोनाली जैन, इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, शैली पोरवाल, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल सहित अन्य ने श्रमदान किया।