Movie prime

चार राज्यों की 16 टीमें दिखाएंगी दम, विजेता को मिलेंगे 2 लाख रुपये

 

Mandsaur News: नाहरगढ़ में राजपूत समाज के युवाओं द्वारा एक भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। "रावसा राजपूताना टूर्नामेंट" नाम से आयोजित यह प्रतियोगिता राजस्थान के लोकप्रिय विधायक रविंद्र भाटी को समर्पित है। यह टूर्नामेंट 25 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगा और इसमें चार राज्यों – मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। मैदान की सफाई, पिच का निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं का काम तेजी से किया जा रहा है। टूर्नामेंट के संयोजक वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सभी टीमों को ठहरने और भोजन की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। विजेता टीम को दो लाख रुपए नकद इनाम मिलेगा, जबकि उपविजेता को एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

हर मैच में मैन ऑफ द मैच को एक हजार रुपए नकद और फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज को 52 इंच की एलसीडी भेंट की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि यह मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले में अब तक का सबसे बड़ी इनामी राशि वाला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।इस टूर्नामेंट में ईएसपीएल जैसे प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता के लगभग 20 खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। आयोजन को लेकर स्थानीय खेलप्रेमियों में भारी उत्साह है। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।