Mandsaur News: मंदसौर में 15 मिनट की बारिश ने मचाई धूम, नेहरू बस स्टैंड पर गिरे मक्के के आकार के ओले!
Mandsaur News: मई माह में मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है। रविवार को शहर सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बादल जमकर बरसे। कुछ देर मक्के के आकार के ओले भी गिरे। करीब 15 मिनट की बारिश में सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग का कहना है कि 14 मई तक मौसम में बदलाव का असर रहेगा। इसके बाद फिर से गर्मी बढ़ेगी।
रविवार को न्यूनतम 23.7 डिग्री व अधिकतम 32.4 तापमान बना रहा। सुबह के समय मौसम साफ रहा। दोपहर मैं तेज हवा चली और 1.30 बजे शहर में बारिश शुरू हुई। नेहरू बस स्टैंड क्षेत्र में ओले भी गिरे। इसके अलावा पिपलियामंडी व फोरलेन से सटे गांव गुराड़िया देदा, साबाखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरे।
कुछ देर रुककर शहर में दोबारा बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में कुछ सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। 14 मई तक हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद गर्मी काअसर बढ़ सकता है। मंदसौर में 12 मई को भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है, इसके बाद असर कुछ कम हो सकता है।