Movie prime

Mandsaur News: शिवना की सफाई का 12वां दिन: 7 ट्रॉली जलकुंभी और गाद निकाली गई

 

Mandsaur News: भगवान पशुपतिनाथ के तट पर बहने वाली शिवना नदी के शुद्धिकरण अभियान में सोमवार को 12वें दिन श्रमदान किया गया। नदी से 7 ट्रॉली जलकुंभी और गाद निकाली गई। इसमें शहर के नागरिक, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवक लगातार भाग ले रहे हैं।

विधायक विपिन जैन ने कहा कि सभी के सहयोग से शिवना का जल साफ हो रहा है और जलकुंभी कम हो गई है। शिवना शुद्धिकरण सभी का सामूहिक दायित्व है। इसे स्वच्छ और निर्मल बनाना हमारी जिम्मेदारी है। इसके प्रयास लगातार जारी रहेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और पवित्र नदी मिल सके।

मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने कहा कि यह अभियान स्थानीय समुदाय की जागरूकता और सहभागिता का प्रतीक बन गया है। सोमवार को श्रमदान में विधायक जैन, राघवेंद्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरुण खिंची, विनोद शर्मा जवासिया, श्यामलाल पाटीदार सेमलिया हीरा, रामलाल माली बनी, भरत पाटीदार अमलावद, ईश्वरलाल पाटीदार सेमलिया हीरा, राजेश फरक्या व अन्य श्रमदानियों ने भाग लिया।