Movie prime

मंदसौर जिले में कार में 5 कट्टों से मिला 100 किलो डोडा चूरा, मामला दर्ज

मंदसौर जिले में कार में 5 कट्टों से मिला 100 किलो डोडा चूरा, मामला दर्ज
 

Mandsaur news: मंदसौर जिले में बिना नंबर की कार में प्लाष्टिक के 5 क‌ट्टों में से 100 किलो डोडा चूरा मिला। सुवासरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी वाहन चालक ने अपनी पहचान प्रधान सिंह पिता उमराव सिंह सौंधिया निवासी ग्राम लोगनी थाना सीतामऊ बताई। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ।

मुखबिर की सूचना पर एसआई हेमंत शर्मा व टीम ने गरोठ उज्जैन फोरलेन पर नाकाबंदी की। इस दौरान बिना नम्बर की ग्रे रंग की इगनिस कार को रोका। कार में प्रधान सिंह के कब्जे से 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। पुलिस ने वाहन जब्ती में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।