तंदूर से निकली जहरीली गैस, 3 मजदूर सो गए मौत के आगोश में
Nov 28, 2017, 11:35 IST
मुरैना,28 नवंबर (इ खबरटुडे)। मुरैना में 3 मजदूरोंं की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। ये मजदूर तंदूर से निकली जहरीली गैस की चपेट में आए और नींद में ही इनकी मौत हो गई। ये मजदूर शादी समारोह में कैटरिंग के काम से जुड़े थे। मिली जानकारी के मुताबिक सबलगढ़ थाना इलाके में एक कमरे में 3 मजदूरों के शव होने की सूचना मिली। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ये जानकारी मिली कि ये मजदूर शादी विवाह समारोह में लगने वाली कैटरिंंग टीम के लिए काम करते थे। रात में विवाह समारोह में काम करने के बाद इन तीनों ने तंदूर का खत्म किया और उस तंदूर को कमरे में ही रखकर सो गए। इसी तंदूर से जहरीली गैस बनी और तीनों मजदूर नींद में मौत के आगोश में चले गए। सुबह जब साथी कर्मचारी कमरे पर पहुंचे तो तीनों के शव पड़े हुए मिले।